Tuesday, April 5, 2022

PM Kisan: घर बैठे ऑनलाइन eKYC नहीं करा सकेंगे लाभार्थी किसान, सस्पेंड हो गई सर्विस

 

PM Kisan: घर बैठे ऑनलाइन eKYC नहीं करा सकेंगे लाभार्थी किसान, सस्पेंड हो गई सर्विस


KYC PM Kisan Live- आ गई अंतिम तारीख जल्दी करें अपनी केवाईसी तभी मिलेगी ₹2000 की किस्त 2022

PM Kisan E KYC, PM Kisan Aadhaar Link, PM Kisan Aadhar KYC, PM Kisan KYC Update,पीएम किसान केवाईसी, PM Kisan Aadhar Ekyc Update, PM Kisan Samman Nidhi Yojana 11th Installment ||



(PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत अनिवार्य eKYC पूरी करने की डेडलाइन आगे बढ़ चुकी है। अब पात्र किसानों के पास ऐसा करने के लिए 31 मई 2022 तक मौका रहेगा। लेकिन अब किसानों के लिए PM Kisan पोर्टल पर e-KYC विकल्प उपलब्ध नहीं है। इसका अर्थ है कि ओटीपी के जरिए आधार बेस्ड eKYC प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकती है। इसे अस्थायी तौर पर सस्पेंड कर दिया गया है। अब लाभार्थी किसानों के पास केवल
PM Kisan पोर्टल पर एक मैसेज फ्लैश हो रहा है, जिसमें कहा गया है, 'पीएम किसान रजिस्टर्ड किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है। बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए कृपया निकटतम CSC सेंटरों पर संपर्क करें। ओटीपी ऑथेंटिकेशन के जरिए आधार बेस्ड eKYC को अस्थायी तौर पर सस्पेंड कर दिया गया है। पीएम किसान के सभी लाभार्थियों के लिए eKYC की डेडलाइन 31 मई 2022 तक एक्सटेंड कर दी गई है।' eKYC ऑफलाइन कंप्लीट करने के लिए लाभार्थी किसान को आधार कार्ड के साथ कॉमन सर्विस सेंटर यानी सीएससी जाना होगा। वहां बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए eKYC करानी होगी।
Heera Computer CSC center


 

आने वाली है 11वीं किस्त
पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को एक वित्त वर्ष के दौरान दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में 6000 रुपये दिए जाते हैं। योजना की शुरुआत से अब तक 10 किस्तें किसानों को दी जा चुकी हैं और 11वीं किस्त आने वाली है। देश में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत करीब 12.53 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हैं।

मदद के लिए ये हेल्पलाइन नंबर हैं मौजूद
PM किसान योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी को प्राप्त करने या समस्या होने पर शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी उपलब्ध कराई गई हैं। पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 है। इसके अलावा पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 और पीएम किसान लैंडलाइन नंबर 011-23381092, 011-24300606 भी है। पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन 0120-6025109 और ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in है।