Saturday, February 6, 2021

CSC Digital Candidate Cadet Bharti 2020 Vacancy 20 Lakhs Registration

 

CSC Digital Candidate Cadet Bharti 2020 Vacancy 20 Lakhs Registration

आर्टिकल

csc digital candidate bharti

विभाग

आईटी विभाग

कितने पदों पर भर्ती

20 लाख रिक्तियों पर

लाभार्थी

देश के सभी नागरिक

उद्देश्य

बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराना

आवेदन के लिए पात्र

स्त्री / पुरुष

आवेदन मोड़

कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक से संपर्क करके

आधिकारिक वेबसाइट

digitalseva.csc.gov.in

 

CSC Digital Candidate Vacancy Key Points

1.     सी एस सी डिजिटल कैडेट भर्ती को CSC Center पर उपलब्ध सभी सेवाओं की जानकारी गांव गांव जाकर लोगों तक पहुंचाने होगी साथ ही जिन लोगों को आवश्यक हो उन्हें Door step सुविधा भी प्रदान करना होगा ।

2.     सीएससी डिजिटल कैडेट सीएससी की सभी सेवाएं CSC मोबाइल ऍप के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएंगे ।

3.     सीएससी डिजिटल कैडेट्स को समय-समय पर सरकार के द्वारा और सीएससी के द्वारा सर्वे का काम उपलब्ध कराया जाएगा ।

4.     कोरोनावायरस जैसे काल में जरूरतमंद लोगों को सरकारी सेवाओं का लाभ पहुंचाना भी CSC Digital Cadets Bharti के माध्यम से किया जाएगा ।

5.     सी एस सी डिजिटल कैडेट का एक और मुख्य काम सरकारी योजनाओं की जानकारी रखना और इस जानकारी को ग्रामीण लोगों के साथ साझा करना भी रहेगी ।

6.     ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को किसान ई मार्ट का उपयोग करना और ईनाम पोर्टल की जानकारी इत्यादि साझा करना भी Digital cadets का एक महत्वपूर्ण काम रहेगा ।

CSC Digital Cadet Benefits

सरकारी ई-गवर्नेंस सेवा सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) 20 लाख डिजिटल कैडेट भर्ती करने की योजना बना रहा है। यह भर्ती प्रक्रिया इसी साल पूरी कर ली जाएगी। पूरे देश में करीब 4 लाख सीएससी केंद्र हैं जो छोटे कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की सरकारी और एंटरप्राइजेज सेवाएं देते हैं। बयान में कहा गया है कि यह डिजिटल कैडेट सीएससी की बी2सी सेवाओं के अलावा सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की डोर-टू-डोर जानकारी पहुंचाएंगे। यह कैडेट नागरिकों को कोविड-19 के दौरान सरकार की ओर से घोषित की गई लाभकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। यह कैडेट सरकारी और सरकार समर्थित योजनाओं का लाभ लेने में भी आम नागरिकों और एमएसएमई की सहायता करेंगे। डिजिटल कैडेट्स लोगों की क्रेडिट प्रोफाइल तैयार करने और औपचारिक बैंकिंग चैनल से क्रेडिट दिलाने में मदद करेंगे।

CSE Digital Cadet Training

सीएससी VLE द्वारा नियुक्त किये जाने वाले समस्त Digital Cadets को CSC SPV की तरफ से Special Training Provide की जाएगी! CSC Digital Cadets की ट्रेनिंग व Skill Developmet का पूरा खर्च CSC द्वारा वहन किया जाएगा!

Digital Cadet Vacancy Salary and eligibility

1.     इन पदों पर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब एवं निर्धन आवेदन करने वालें लोगो को प्राथमिकता दी जाएगी।

2.     डिजिटल कैडेट सेवा के लिए चुने गए लोगों की ट्रेनिंग का खर्च सीएससी द्वारा वहन किया जाएगा।

3.     इसमें आवेदन करने वालें व्यक्ति को कितना वेतन दिया जाएगा इस बात का खुलासा अब तक नहीं हुआ है, लेकिन कहा जा रहा है कि इन्हे 1500 रूपए वेतन दिया जा सकता है। हालांकि अब तक इस बात की आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है। पर बताया जा रहा है जो जैसा काम करेगा उसे उसके हिसाब से ही वेतन दिया जाएगा।

4.     किस कैडेट को क्या काम दिया जाएगा यह ट्रेनिंग और शैक्षिक योग्यता के आधार पर देखा जाएगा।

5.     अगर कोई व्यक्ति अपने ही परिवार को Common Service Centre में काम कराना चाहता है तो उसे इस बात का ध्यान जरूर रखना होगा, कि सेंटर में परिवार के लोगों की कुल संख्या 50 प्रतिशत से ज्यादा ना हो।

 

 

 

No comments:

Post a Comment