Tuesday, April 5, 2022

PM Kisan: घर बैठे ऑनलाइन eKYC नहीं करा सकेंगे लाभार्थी किसान, सस्पेंड हो गई सर्विस

 

PM Kisan: घर बैठे ऑनलाइन eKYC नहीं करा सकेंगे लाभार्थी किसान, सस्पेंड हो गई सर्विस


KYC PM Kisan Live- आ गई अंतिम तारीख जल्दी करें अपनी केवाईसी तभी मिलेगी ₹2000 की किस्त 2022

PM Kisan E KYC, PM Kisan Aadhaar Link, PM Kisan Aadhar KYC, PM Kisan KYC Update,पीएम किसान केवाईसी, PM Kisan Aadhar Ekyc Update, PM Kisan Samman Nidhi Yojana 11th Installment ||



(PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत अनिवार्य eKYC पूरी करने की डेडलाइन आगे बढ़ चुकी है। अब पात्र किसानों के पास ऐसा करने के लिए 31 मई 2022 तक मौका रहेगा। लेकिन अब किसानों के लिए PM Kisan पोर्टल पर e-KYC विकल्प उपलब्ध नहीं है। इसका अर्थ है कि ओटीपी के जरिए आधार बेस्ड eKYC प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकती है। इसे अस्थायी तौर पर सस्पेंड कर दिया गया है। अब लाभार्थी किसानों के पास केवल
PM Kisan पोर्टल पर एक मैसेज फ्लैश हो रहा है, जिसमें कहा गया है, 'पीएम किसान रजिस्टर्ड किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है। बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए कृपया निकटतम CSC सेंटरों पर संपर्क करें। ओटीपी ऑथेंटिकेशन के जरिए आधार बेस्ड eKYC को अस्थायी तौर पर सस्पेंड कर दिया गया है। पीएम किसान के सभी लाभार्थियों के लिए eKYC की डेडलाइन 31 मई 2022 तक एक्सटेंड कर दी गई है।' eKYC ऑफलाइन कंप्लीट करने के लिए लाभार्थी किसान को आधार कार्ड के साथ कॉमन सर्विस सेंटर यानी सीएससी जाना होगा। वहां बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए eKYC करानी होगी।
Heera Computer CSC center


 

आने वाली है 11वीं किस्त
पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को एक वित्त वर्ष के दौरान दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में 6000 रुपये दिए जाते हैं। योजना की शुरुआत से अब तक 10 किस्तें किसानों को दी जा चुकी हैं और 11वीं किस्त आने वाली है। देश में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत करीब 12.53 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हैं।

मदद के लिए ये हेल्पलाइन नंबर हैं मौजूद
PM किसान योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी को प्राप्त करने या समस्या होने पर शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी उपलब्ध कराई गई हैं। पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 है। इसके अलावा पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 और पीएम किसान लैंडलाइन नंबर 011-23381092, 011-24300606 भी है। पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन 0120-6025109 और ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in है।

Tuesday, March 1, 2022

टाइप करने का तरीका जानें

 

टाइप करने का तरीका जानें

टच टाइपिंग इस विचार के बारे में है कि कीबोर्ड पर प्रत्येक उंगली का अपना क्षेत्र होता है। इस तथ्य के लिए धन्यवाद कि आप चाबियों को देखे बिना टाइप कर सकते हैं। नियमित रूप से अभ्यास करें और आपकी उंगलियां मसल मेमोरी के माध्यम से कीबोर्ड पर अपना स्थान जान लेंगी।

  

टाइपिंग के लिए बैठने की मुद्रा 

1 पहले टेबल पर सीधा बैठ जाएं और याद रहे कि आपका पिक सीधा होना चाहिए नंबर दो अपने क्यों नी कोसम कौन पर मोड़ कर रखें नंबर 3 अपने सिर को थोड़ा आगे की ओर झुकाकर स्क्रीन का सामना करें नंबर फोर अपनी आंखों और स्क्रीन के बीच कम से कम 45 से 70 सेंटीमीटर की दूरी रखी नंबर 5 कंधे हाथ और कलाई की मांसपेशियों को कम से कम संभव तनाव में उजागर करें कलाई कीबोर्ड के सामने टेबल को छू सकती है कभी भी अपने शरीर के वजन को कलाएं पर टिका कर उन्हें ना बदले



अब जानते हैं कीबोर्ड पर अपनी उंगलियां कैसे रखना है हमें अपनी अंगुलियों को थोड़ा मोर्य और उन्हें ए एफ जी एच आई जे के एल कर रखें कुंजी हो जो अक्सर कुंडलियों की मदद से पंक्तियों मे इस पंक्तियोंं को

Monday, April 26, 2021

powerpoint shortcut keys

FunctionShort-cut Key
BoldCtrl-B
CloseCtrl-W
CloseCtrl-F4
CopyCtrl-C
CutCtrl-X
FindCtrl-F
ItalicsCtrl-I
Menu barF10
Move to the end of the entryEnd
New (slide)Ctrl-N
Next windowCtrl-F6
OpenCtrl-O
Outline:  CollapseAlt-Shift –
Outline:  Demote paragraphAlt-Shift-Right
Outline:  ExpandAlt-Shift +
Outline:  Move paragraph downAlt-Shift-Dn
Outline:  Move paragraph upAlt-Shift-Up
Outline:  Promote paragraphAlt-Shift-Left
Outline:  Show All HeadingsAlt-Shift-A
Outline:  Show heading level 1Alt-Shift-1
PasteCtrl-V
PrintCtrl-P
Repeat FindShift-F4
Repeat/RedoCtrl-Y
ReplaceCtrl-H
SaveCtrl-S
Select allCtrl-A
Slide Show:  Begin the slide showF5
Slide Show:  Black screen show/hideB
Slide Show:  EndEsc
Slide Show:  Erase annotationsE
Slide Show:  Go to next hidden slideH
Slide Show:  Hide pointer and button alwaysCtrl-L
Slide Show:  Hide pointer and button temporarilyCtrl-H
Slide Show:  Mouse pointer to arrowCtrl-A
Slide Show:  Mouse pointer to penCtrl-P
Slide Show:  Next slideN
Slide Show:  Previous slideP
Slide Show:  Set new timings while rehearsingT
Slide Show:  Stop/restart automatic slide showS
Slide Show:  Use mouse-click to advance (rehearsing)M
Slide Show:  Use original timings (rehearsing)O
Slide Show:  White screen show/hideW
Spelling and Grammar checkF7
Switch to the next presentation windowCtrl-F6
Switch to the next tab in a dialog boxCtrl-Tab / Ctrl-Page Down
Switch to the previous presentation windowCtrl-Shift-F6
Switch to the previous tab in a dialog boxCtrl-Shift-Tab / Ctrl-Page Up
Turn character formatting on or offNum /
UnderlineCtrl-U
UndoCtrl-Z

 

MS word shortcut keys in hindi free

यहा पर आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड से जुड़े विभिन्न शोर्ट-की (ms word shortcut keys in hindiके बारे में जानेगे. 

  • Ctrl + A — सारे कंटेंट को सेलेक्ट करने के लिए
  • Ctrl + B — सिलेक्टेड को बोल्ड करने के लिए
  • Ctrl + C — सिलेक्टेड टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए
  • Ctrl + X — सिलेक्टेड टेक्स्ट को कट करने के लिए
  • Ctrl + N — नया खाली पेज खोलने के लिए
  • Ctrl + O — ओपन आप्शन खोलने के लिए
  • Ctrl + P — प्रिंट विंडो खोलने के लिए
  • Ctrl + F — फाइंड बॉक्स खोलने के लिए
  • Ctrl + I — सिलेक्टेड टेक्स्ट को इटालिक करने के लिए
  • Ctrl + K — लिंक डालने के लिए
  • Ctrl + U — सिलेक्टेड टेक्स्ट में अंडरलाइन करने के लिए
  • Ctrl + V — पेस्ट करने के लिए
  • Ctrl + Y — रेडु या अंतिम क्रिया को दोहराने के लिए
  • Ctrl + Z — अन्डू या अंतिम क्रिया को हटाने के लिए
  • Ctrl + G — खोज कर बदलने के लिए
  • Ctrl + H — खोज कर बदलने के लिए
  • Ctrl + L — सिलेक्टेड टेक्स्ट या लाइन को बाए ओर रखने के लिए
  • Ctrl + Q — सिलेक्टेड पैराग्राफ को बाए ओर रखने के लिए
  • Ctrl + E — सिलेक्टेड टेक्स्ट या लाइन को बिच में रखने के लिए
  • Ctrl + R — सिलेक्टेड टेक्स्ट या लाइन को दाए ओर रखने के लिए
  • Ctrl + D — फॉन्ट विंडो खोलने के लिए
  • Ctrl + Shift + F — फॉन्ट बदलने के लिए
  • Ctrl + Shift + > — फॉन्ट को 1 साइज़ बढ़ाने के लिए
  • Ctrl + ] — फॉन्ट को 1 साइज़ बढ़ाने के लिए
  • Ctrl + [ — फॉन्ट को 1 साइज़ घटाने के लिए
  • Ctrl + Shift + * — गैर मुद्रण शब्द को दिखने और मिटाने के लिए
  • Ctrl + (Left arrow) — शब्द को बाए ओर खिसकाने के लिए
  • Ctrl + (Right arrow) — शब्द को दाए ओर खिसकाने के लिए
  • Ctrl + (Up arrow) — कर्सर को लाइन या पैराग्राफ के शुरुआत में ले जाने के लिए
  • Ctrl + (Down arrow) — कर्सर को पैराग्राफ के अंतिम में ले जाने के लिए
  • Ctrl + Del — कर्सर के दाए शब्द को मिटाने के लिए
  • Ctrl + Backspace — कर्सर के बाए शब्द को मिटाने के लिए
  • Ctrl + End — कर्सर को दस्तावेज के अंत में ले जाने के लिए
  • Ctrl + Home — कर्सर को दस्तावेज के शुरुआत में ले जाने के लिए
  • Ctrl + Space — हाई लाइटेड वस्तु को अपने वास्तविक फॉन्ट में लाने के लिए
  • Ctrl + 1 — (मात्र एक स्पेस लाइन रखने के लिए
  • Ctrl + 2 — दो स्पेस लाइन रखने के लिए
  • Ctrl + 1.5 — 1.5 स्पेस लाइन रखने के लिए
  • Ctrl + Alt + 1 — टेक्स्ट को हैडिंग 1 में बदलने के लिए
  • Ctrl + Alt + 2 — टेक्स्ट को हैडिंग 2 में बदलने के लिए
  • Ctrl + Alt + 3 — टेक्स्ट को हैडिंग 3 में बदलने के लिए
  • F1 — मदद के लिए विंडो खोलने के लिए
  • Shift + Insert — पेस्ट करने के लिए
  • F4 — अंतिम प्रक्रिया को दोहराने के लिए
  • F7 — सेलेक्ट वस्तु या दस्तावेज में स्पेल जाँच करने के लिए
  • F12 — सेव एज करने के लिए
  • Ctrl + S — सुरक्षित करने के लिए
  • Shift + F12 — सुरक्षित करने के लिए
  • Alt + Shift + D — वतर्मान दिनाक डालने के लिए
  • Alt + Shift + T — वर्तमान समय डालने के लिए
  • Ctrl + W — वर्तमान दस्तावेज बंद करने के लिए

Saturday, February 6, 2021

कम्प्यूटर कीबोर्ड क्या है और इसका उपयोग करने की हिंदी में जानकारी

 

कम्प्यूटर कीबोर्ड क्या है और इसका उपयोग करने की हिंदी में जानकारी




1.सवाल – कीबोर्ड का आविष्कार किसने किया अथवा बनाया?

जवाब – एक अमेरिकी न्यूजपेपर पब्लिशर माननीय Christopher Latham Sholes ने QWERTY Keyboard का आविष्कार किया था. दुनिया का पहला टाइपराइटर बनाने में भी इनकी मुख्य भूमिका थी.  

सवाल – कीबोर्ड कितने प्रकार के होते हैं?

जवाब – मोटेतौर पर कम्प्यूटर कीबोर्ड दो प्रकार का होते है. एक QWERTY Keyboard और दूसरा Non-QWERTY Keyboard. इनके बारे में ज्यादा जानकारी हम पहले ही ऊपर बता चुके है.


Keyboard
 एक इनपुट डिवाइस  है. Keyboard का हिंदी में मतलब कुंजीपटल होता है. इसकी सहायता से हम कम्प्यूटर को निर्देश देते है. Keyboard का  मुख्य उपयोग Text लिखने के लिए किया जाता है. and 
2 .
Keyboard एक प्रकार का इनपुट डिवाइस है. जिसे हिंदी में हम कुंजीपटल भी कहते हैं. Keyboard में प्रयोग होने वाले बटन की सहायता से हम कंप्यूटर को निर्देश भेजते हैं. Keyboard का मुख्य रूप से उपयोग टेक्स्ट लिखने के लिए करते हैं
3.

कीबोर्ड का परिचय हिंदी में

Keyboard कंप्यूटर का एक इनपुट डिवाइस होता है जिसमे कई प्रकार बटन होते हैं. जिससे हम कंप्यूटर में डाटा को डालते हैं और इसे निर्देश देते हैं. इसमें बटन दिखने में बिलकुल टाइपराइटर की तरह ही होते हैं लेकिन फंक्शन बहुत ज्यादा होते हैं.






कीबोर्ड के सभी बटनों की जानकारीऔर उनका उपयोग – All Keyboard Keys Name and Uses in Hindi


आइए, जानते है एक Keyboard में कुल कितने बटन (कुंजी) होते है? सभी बटनों का नाम, प्रकार तथा इनका क्या उपयोग है?

कीबोर्ड में मौजूद प्रत्येक कुंजी का अपना विशेष कार्य होता है. और इसी कार्य के आधार पर इनको निम्न छह श्रेणीयों में बाँटा गया है. जिनका वर्णन इस प्रकार है.

  1. Function Keys
  2. Typing Keys
  3. Control Keys
  4. Navigation Keys
  5. Indicator Lights
  6. Numeric Keypad 

1. Function Keys

Function Keys Keyboard में सबसे ऊपर होती है. इन्हें Keyboard में F1 से F12 तक लिखा जाता है. Function Keys का उपयोग किसी विशेष कार्य को करने के लिए किया जाता है. इनका हर प्रोग्राम में अलग कार्य होता है.

अधिक जाने: सभी Function Keys (F1 – F12) की पूरी जानकारी

2. Typing Keys 

सबसे अधिक उपयोग इन्ही keys का होता है. Typing keys में दोनो तरह की keys (alphabet और numbers) शामिल होती है, इन्हे सामुहिक रूप में Alphanumeric keys कहा जाता है. Typing keys में सभी तरह के symbols तथा punctuation marks भी शामिल होते है.

जब आप कम्प्यूटर टाइपिंग सीखते है तो भी इन्ही कुजियों का प्रशिक्षण ही करवाया जाता है. इसलिए, इन कुंजियों की जानकारी अच्छी तरह कर लेनी चाहिए.

टाइपिंग कुंजियों के बारे में हमने और अधिक जानकारी नीचे दी हुई है. इसलिए, इसे जरूर देंखे.

3. Control Keys

इन keys को अकेले या अन्य keys के साथ कोई निश्चित कार्य करने में इस्तेमाल किया जाता है. एक सामान्य Keyboard में अधिकतर Ctrl key, Alt key, Window key, Esc key का उपयोग Control keys के रूप में किया जाता है. इनके अलावा Menu key, Scroll key, Pause Break key, PrtScr key आदि keys भी control keys में शामिल होती है.


4. Navigation Keys


Navigation keys में Arrow keys, Home, End, Insert, Page Up, Delete, Page Down आदि keys होती है. इनका use किसी document, webpage आदि में इधर-उधर जाने में होता है.


5. Indicator Lights


Keyboard में तीन तरह की Indicator light (संकेतक) होती है. Num Lock, Scroll Lock और Caps Lock.
जब Keyboard में पहली light जली होती है तो इसका अर्थ है कि Numeric Keypad चालु है, और यदि ये बंद हो तो इसका अर्थ है कि Numeric Keypad बंद है.
दूसरी, light हमें letters के Uppercase और Lowercase के बारे में संकेत करती है. जब, ये बंद होती है तो letter lowercase में होते है, और जब ये चालु होती है तो letter uppercase में होते है.
तीसरी, जिसे Scroll Lock के नाम से जाना जाता है. यह हमें scrolling के बारे में संकेत करती है.


6. Numeric Keypad

इन्हे हम Calculator keys भी कह सकते है, क्योंकि एक Numeric keypad में लगभग (कुछ अतिरिक्त) एक calculator के समान ही keys होती है. इनका इस्तेमाल numbers लिखने में किया जाता है.

कुछ मुख्य Typing Keys और उनका उपयोग

1. Tab Key

Tab का use एक साथ कई अक्षरों का space देने के लिए किया जाता है. इसके अलावा भी इसके कई उपयोग है. Tab का use कुछ Keyboard Shortcuts में भी किया जाता है. टैब बटन कम्प्यूटर में केवले एक ही होता है. जो बाएं तरफ स्थित होता है.

2. Caps Lock Key

इस बटन का उपयोग सभी letters को uppercase (बड़ा) में लिखने के लिए किया जाता है. जब, Caps Lock ऑन रहता है तो सभी letters uppercase में लिखे जाएगें और ऑफ रहने पर lowercase में लिखे जाते है.

  • Uppercase Letters – A, B, C, D…
  • Lowercase Letters – a, b, c, d…

3. Shift Keys

Shift Keys का उपयोग letters को uppercase में लिखने के लिए किया जाता है. इसके अलावा किसी बटन के ऊपर वाले हिस्से को type करने के लिए भी Shift Keys का इस्तेमाल किया जाता है.

शिफ्ट बटन कम्प्यूटर में दो होते हैं. एक बायां शिफ्ट बटन और दूसरा दायां शिफ्ट बटन. जब, बड़ा अक्षर बाएं हाथ से टाइप करना है तब दायां शिफ्ट बटन दबाते है और दाएं हाथ से बड़ा अक्षर टाइप करने के लिए बायां शिफ्ट दबाते हैं.

4. Spacebar
Spacebar Keyboard में सबसे बड़ी key होती है. इसका उपयोग Cursor को एक space आगे खिसकाने के लिए किया जाता है.





5. Enter Key

Enter Key एक महत्वपूर्ण key है. इसका use अगली line शुरू करने के लिए किया जाता है. जब Enter को दबाया जाता है तो Cursor अगली line के शुरूआत में चला जाता है. Enter Key ‘OK’ button का कार्य भी करती है.

6. Backspace

Backspace का use Cursor के आगे के तथा select किए हुए text को delete करने के लिए किया जाता है. इसके साथ ही अलग-अलग सॉफ्टवेयर में इसका कार्य बदल जाता है.

कुछ मुख्य Control Keys और उनका उपयोग

1. Esc Key

Esc Key का use वर्तमान में चालु किसी task को cancel करने के लिए किया जाता है. Esc Key पूरा नाम Escape Key है.


2. Ctrl Key 

Ctrl Key का पूरा नाम Control Key है. इसका use Keyboard Shortcuts में किया जाता है.



3. Alt Key

Alt Key का पूरा नाम Alter Key है, इसका use भी Keyboard Shortcuts में किया जाता है.



4. Windows Logo Key

इस Key का use Start Menu  को Open करने के लिए किया जाता है.



5. Menu Key

Menu Key माउस के Right Click के समान ही कार्य करती है. यह किसी चुने हुए प्रोग्राम से संबंधित विकल्पों को open करती है.



6. PrtScr Key

कम्प्युटर स्क्रीन की Image लेने के लिए इस Key का use किया जाता है. इस बटन का प्रैक्टिकल जानने के लिए आप हमारे इस ट्युटोरियल को देखिए.


Navigation Keys का उपयोग

1. Arrow Keys

Arrow Keys चार होती है- Up Arrow, Down Arrow, Left Arrow तथा Right Arrow. इनका use cursor और Webpage को Arrows कि दिशा में सरकाने के लिए किया जाता है.




2. Home Key 

Home Key का use cursor को किसी दस्तावेज के शुरूआत मे लाने के लिए किया जाता है. इसकी सहायता से एक Webpage और Document के एक दम शुरूआत में आ सकते है.


3. End Key

End Key का use cursor को किसी दस्तावेज के आखिर मे लाने के लिए किया जाता है. इसकी सहायता से एक Webpage और Document के एक दम नीचे जा सकते है.

4. Insert Key

Insert Key का use Insert mode को On तथा Off करने के लिए किया जाता है.

5. Delete Key

Delete Key का use Cursor के बाद के text, select किए हुए text तथा files एवं folder को delete करने के लिए किया जाता है.

6. Page Up Key

Page Up Key का use Cursor एवं किसी page को कुछ ऊपर सरकाने के लिए किया जाता है.

7. Page Down Key

Page Down Key का use Cursor एवं किसी page को कुछ नीचे सरकाने के लिए किया जाता है.

Numeric Keypad का उपयोग

Numeric Keypad Keyboard के दांये तरफ होता है. इसमें 0 से 9 तक संख्याए होती है. साथ ही गणीतिय चिन्ह- addition, subtraction, division, multiplication तथा decimal चिन्ह भी होते हैNumeric Keypad का use संख्याए लिखने के लिए किया जाता है. ये संख्याएं Keyboard में दूसरी जगह भी होती है, लेकिन Numeric Keypad से इन्हे जल्दी से लिखा जा सकता है. इसके अलावा Numeric Keypad का use Navigation Keys की तरह भी कर सकते है. Numeric Keypad को इस्तेमाल करने के लिए Num Lock को On रहना चाहिए.


कीबोर्ड को कम्प्यूटर से कैसे कनेक्ट करते है – How to Connect Keyboard to Computer in Hindi?

स्टेप #1 बिजली कनेक्शन बंद कर दें

सबसे पहले कम्प्यूटर में जाने वाली बिजली का स्विच बंद कर दें. बिजली चालु होने पर इस काम को करने की सलाह हम नही देंगे. अगर, आप नहीं कर सकते तो घर के किसी जानकार व्यक्ति से इस काम को करवाएं.

इसे नजरअंदाज ना करें आपकी जिंदगी का सवाल है.

स्टेप #2 कीबोर्ड कनेक्टर चैक करें

इसके बाद कीबोर्ड कनेक्टर का प्रकार चैक करें. यह कनेक्टर एक तार होता है. जिसका एक सिरा कीबोर्ड से जुड़ा हुआ रहता है और दूसरा सिरा बाहर निकला रहता है.

आपको बाहर वाले सिरे का आख्रिरी छोर देखना है.

अगर, कीबोर्ड का छोर गोल है तो वह PS2 Port है और चौकोर आयताकार है तब USB Port Connector है. सहायता के लिए नीचे ग्राफिक देंखिए आपको समझ आ जाएगा


USB Connector वाला कीबोर्ड केबिनेट के USB Port में कनेक्ट होता है और PS2 Port वाला कीबोर्ड PS2 Port से कनेक्ट होगा.

स्टेप #3 केबिनेट में उपयुक्त कनेक्टर ढूंढ़े

इसके बाद कम्प्यूटर केबिनेट में उपयुक्ट कनेक्टर ढूँढ़ना है. इसे खोजने के लिए केबिनेट का पिछला हिस्सा अपनी तरफ कीजिए. और पोर्ट का पता लगा लिजिए.










CSC Digital Candidate Cadet Bharti 2020 Vacancy 20 Lakhs Registration

 

CSC Digital Candidate Cadet Bharti 2020 Vacancy 20 Lakhs Registration

आर्टिकल

csc digital candidate bharti

विभाग

आईटी विभाग

कितने पदों पर भर्ती

20 लाख रिक्तियों पर

लाभार्थी

देश के सभी नागरिक

उद्देश्य

बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराना

आवेदन के लिए पात्र

स्त्री / पुरुष

आवेदन मोड़

कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक से संपर्क करके

आधिकारिक वेबसाइट

digitalseva.csc.gov.in

 

CSC Digital Candidate Vacancy Key Points

1.     सी एस सी डिजिटल कैडेट भर्ती को CSC Center पर उपलब्ध सभी सेवाओं की जानकारी गांव गांव जाकर लोगों तक पहुंचाने होगी साथ ही जिन लोगों को आवश्यक हो उन्हें Door step सुविधा भी प्रदान करना होगा ।

2.     सीएससी डिजिटल कैडेट सीएससी की सभी सेवाएं CSC मोबाइल ऍप के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएंगे ।

3.     सीएससी डिजिटल कैडेट्स को समय-समय पर सरकार के द्वारा और सीएससी के द्वारा सर्वे का काम उपलब्ध कराया जाएगा ।

4.     कोरोनावायरस जैसे काल में जरूरतमंद लोगों को सरकारी सेवाओं का लाभ पहुंचाना भी CSC Digital Cadets Bharti के माध्यम से किया जाएगा ।

5.     सी एस सी डिजिटल कैडेट का एक और मुख्य काम सरकारी योजनाओं की जानकारी रखना और इस जानकारी को ग्रामीण लोगों के साथ साझा करना भी रहेगी ।

6.     ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को किसान ई मार्ट का उपयोग करना और ईनाम पोर्टल की जानकारी इत्यादि साझा करना भी Digital cadets का एक महत्वपूर्ण काम रहेगा ।

CSC Digital Cadet Benefits

सरकारी ई-गवर्नेंस सेवा सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) 20 लाख डिजिटल कैडेट भर्ती करने की योजना बना रहा है। यह भर्ती प्रक्रिया इसी साल पूरी कर ली जाएगी। पूरे देश में करीब 4 लाख सीएससी केंद्र हैं जो छोटे कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की सरकारी और एंटरप्राइजेज सेवाएं देते हैं। बयान में कहा गया है कि यह डिजिटल कैडेट सीएससी की बी2सी सेवाओं के अलावा सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की डोर-टू-डोर जानकारी पहुंचाएंगे। यह कैडेट नागरिकों को कोविड-19 के दौरान सरकार की ओर से घोषित की गई लाभकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। यह कैडेट सरकारी और सरकार समर्थित योजनाओं का लाभ लेने में भी आम नागरिकों और एमएसएमई की सहायता करेंगे। डिजिटल कैडेट्स लोगों की क्रेडिट प्रोफाइल तैयार करने और औपचारिक बैंकिंग चैनल से क्रेडिट दिलाने में मदद करेंगे।

CSE Digital Cadet Training

सीएससी VLE द्वारा नियुक्त किये जाने वाले समस्त Digital Cadets को CSC SPV की तरफ से Special Training Provide की जाएगी! CSC Digital Cadets की ट्रेनिंग व Skill Developmet का पूरा खर्च CSC द्वारा वहन किया जाएगा!

Digital Cadet Vacancy Salary and eligibility

1.     इन पदों पर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब एवं निर्धन आवेदन करने वालें लोगो को प्राथमिकता दी जाएगी।

2.     डिजिटल कैडेट सेवा के लिए चुने गए लोगों की ट्रेनिंग का खर्च सीएससी द्वारा वहन किया जाएगा।

3.     इसमें आवेदन करने वालें व्यक्ति को कितना वेतन दिया जाएगा इस बात का खुलासा अब तक नहीं हुआ है, लेकिन कहा जा रहा है कि इन्हे 1500 रूपए वेतन दिया जा सकता है। हालांकि अब तक इस बात की आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है। पर बताया जा रहा है जो जैसा काम करेगा उसे उसके हिसाब से ही वेतन दिया जाएगा।

4.     किस कैडेट को क्या काम दिया जाएगा यह ट्रेनिंग और शैक्षिक योग्यता के आधार पर देखा जाएगा।

5.     अगर कोई व्यक्ति अपने ही परिवार को Common Service Centre में काम कराना चाहता है तो उसे इस बात का ध्यान जरूर रखना होगा, कि सेंटर में परिवार के लोगों की कुल संख्या 50 प्रतिशत से ज्यादा ना हो।